रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवचयनित सहायक निदेशक और वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक सहायक को नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुल 37 सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारियों एवं 56 वैज्ञानिक सहायकों को सीएम हेमंत ने नियुक्ति पत्र दी. इसके बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी.


इस समारोह में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: मदन सिंह