राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना, 24 जून को करेंगी नामांकन

भुवनेश्वर : एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

वे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर

विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुईं.

इससे पहले वहां एक जनजातीय नृत्य का आयोजन किया गया था,

बड़ी संख्या में उनके मित्र एवं शुभचिंतक उन्हें विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्र हुए थे.

वह मयूरभंज जिले में स्थित अपने पैतृक शहर रायरंगपुर से सड़क मार्ग से

बुधवार रात ओडिशा की राजधानी पहुंची थीं.

इस दौरान करीब 280 किमी लंबे रास्ते पर लोगों ने उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं.

दिल्ली रवाना होने से पहले एक संक्षिप्त बयान में द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘‘मैं सभी का धन्यवाद करती हूं और सभी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहयोग मांगती हूं. मैं 18 जुलाई से पहले सभी मतदाताओं (सांसदों) से मिलूंगी और उनका समर्थन मांगूंगी.

द्रौपदी मुर्मू के लिए बेटी ने कही बड़ी बात

हवाई अड्डे पर उनकी इकलौती बेटी इतिश्री मुर्मू ने कहा कि देश के लोग मेरी मां को उनकी सादगी एवं मृदुभाषी स्वभाव के लिए पसंद करते हैं. वह परिवार की जिम्मेदारियां मुझे सौंपकर देश की सेवा करने के लिए जा रही हैं. इतिश्री मुर्मू भुवनेश्वर में एक बैंक में अधिकारी हैं और फिलहाल अपनी दो महीने की बेटी की देखभाल के लिए मातृत्व अवकाश पर हैं. राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का बुधवार को भुवनेश्वर स्थित अपने विद्यालय यूनिट-दो गर्ल्स हाईस्कूल जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन भीड़ की वजह से उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था.

नहीं मिल पाए उनके समधी

टाटानगर रायरंगपुर रोड पर मोहलडिहा बस्ती में द्रौपदी मुर्मू का दो मंजिला मकान है. सुबह से ही यहां शुभचिंतकों की भारी भीड़ थी. रायरंगपुर से 15 किमी दूर ऊपरबेड़ा में उनका मायका है. उनके आवास को सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने सुरक्षा घेरे में लिया है. उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे दी गई है. बुधवार को मिलने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आवास के बाहर उनके समधी धर्माचरण हांसदा पसीने से तरबतर मिले. उन्होंने कहा कि घर के अंदर तक तो गए लेकिन उनसे मिल नहीं पाए. अब हमारी समधन देश की भावी राष्ट्रपति हैं. उनके नहीं मिलने का गम नहीं बल्कि खुशी इस बात की है कि वे पहली आदिवासी राष्ट्रपति चुनी जाएंगीं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =