अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं सीएम हेमंत, बैठक में नहीं लिया गया कोई निर्णय
रांची : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर JMM की दुविधा अभी भी बरकरार है.
बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाएंगे.
कहा जा रहा है कि वे आज ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे और
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं इस पर निर्णय लेने के लिए शिबू सोरेन को अधिकृत किया गया है. इस बात की जानकारी विधायक रामदास सोरेन और मथुरा महतो ने दी. हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर नहीं लिया गया कोई निर्णय
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम आवास पर बैठक खत्म हो गई है. लेकिन एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पार्टी अभी उहापोह की स्थिति में है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मथुरा महतो, सविता महतो, जगरनाथ महतो, दीपक बिरूवा, लोबिन हेंब्रम, मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन और सीता सोरेन सहित कई विधायक शामिल हुए.
राज्य और देश हित में जल्द लिया जायेगा निर्णय- सुप्रियो भट्टाचार्य
बैठक के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. पार्टी अभी एक-दो और बैठक कर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर निर्णय लेगी. अभी चुनाव में समय है. उन्होंने कहा कि राज्य हित और देश हित में निर्णय राष्ट्रपति चुनाव से पहले ले लिया जाएगा. समय और परिस्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. आज की बैठक में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के लिए पार्टी ने अभी कोई निर्णय लिया है.
रिपोर्ट: शाहनवाज