Sunday, September 28, 2025

Related Posts

अवैध कोयले की तस्करी जारी, पुलिस की मिलीभगत का आरोप

बेरमो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह रेलवे साइडिंग से कोयले की तस्करी बदस्तूर जारी है। तस्करी के मामले में तीन थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जारंगडीह रेलवे साइडिंग से हो रही कोयला की तस्करी जो पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के रास्ते, और गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बस्ती के रास्ते चलकरी, होते हुए विभिन्न मंडियों तक कोयला पहुंचाया जा रहा है।

अवैध धंधा खुलेआम किया जा रहा है और तीनों थाना पुलिस मूकदर्शक नजर आ रही है। कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और दूसरी ओर इस धंधा पर कार्रवाई होता न देख कई लोगो का मनोबल बढ़ रहा है, अब युवकों की टोली भी इसमें शामिल हो गयी है जो हाईटेक तरीके से बाईक से कोयला तस्करी के कार्य में लगी हुयी हैं। इतना ही नहीं बल्कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग से चलती रेलवे रेक से कोयला उतार लिया जाता है ।

बता दे कि पहले कुछ गरीब टोकरी और साईकिल से दो वक्त की रोटी जुगाड करने के लिए अवैध धंधा करते थे लेकिन अब अवैध धंधा सरलता से कमाई का जरिया बन चुका है। वंही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के पेटरवार पुलिस को प्रति बाईक 2500 रूपया प्रति माह देते हैं हलाकि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।

रिपोर्ट : मनोज कुमार

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe