Highlights
Dublin– भारत और आयरलैंड के बीच आज टी20 का दूसरा मैच मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाना है. दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में बारिश ने खलल डाली थी. बावजूद इसके आयरलैंड की टीम भारतीय रणबाकुंरों को रोक नहीं पायी और भारतीय टीम ने 109 रनों की चुनौती को 16 गेंद हाथ में रहते हासिल कर लिया था. भारत के सामने आज चुनौती दूसरे मैच में फतह पाने की है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 8.30 बजे उछाला जाना है.
टी20 मैच का प्रसारण इन चैनलों पर देख सकते हैं
यहां बता दें कि पहले मैच में आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर आयरलैंड पर हावी नजर आयी. भारतीय दर्शक मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 2, सोनी स्पोर्ट्स 2 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी आदि चैनलों पर देख सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार होगी
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.