Dhanbad- आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम चिपका कर दुर्धटनाओं से बचाने की मुहिम

Dhanbad- रात्रि के समय में साइकिल–ठेला लेकर जाने वाले दैनिक मजदूरों और आवारा पशुओं को रात्रिकालीन दुर्घटना से बचाने की एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की गई है. सड़क सुरक्षा विथ लायन्स क्लब के नारे साथ आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम का स्टीकर लगाकर इन बेजुबानों सड़क दुर्धटनाओं से बचाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही साइकिल और ठेले पर स्टीकर लगायी जा रही है, ताकि दूर से इन सभी की पहचान की जा सके और दुर्धटनाओं को टाला जा सके.

गोविन्दपुर में इसकी शुरुआत लायंस क्लब ऑफ गोविंदपुर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल के नेतृत्व में की गयी है. इस मुहिम की उपयोगिता को बतलाते हुए राजेश जायसवाल ने कहा कि आए दिन एनएच पर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है, इसमें सबसे अधिक मौत एक्सीडेंट को रोकने की कोशिश में होती है. आमतौर पर साइकिल-ठेले में कोई हेड लाइट नहीं होती. आवारा पशु सड़क पर धमाचौकड़ी करते रहते हैं. ऐसे में वाहन सवार उसे बचाने के चक्कर में कई बार खुद ही दुर्घटना का शिकार हो जाता है. लायंस क्लब की कोशिश इन दुर्घटनाओं पर विराम लगाने की है.

अचानक सामने आ जाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और इसमें न सिर्फ साइकिल एवं ठेला चालकों  आवारा पशुओं की मौत होती है बल्कि दूसरी तरफ धक्का मारने वालों वाहनों के चालकों एवं सवार भी मौत के मुह में चले जाते  हैं।इस  तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से साइकिल ठेला एवं आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम स्टीकर चिपकाकर जान बचाने की मुहिम शुरू की गई है और इसमें आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img