Dhanbad: प्रेम प्रसंग में महिला पुलिसकर्मी के पुत्र की चाकू मारकर हत्या

धनबाद : प्रेम प्रसंग में महिला पुलिसकर्मी के पुत्र की चाकू मारकर हत्या जिले के

सरायढ़ेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर के समीप बुधवार 29 जून की

देर रात महिला पुलिसकर्मी के पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.

बताया गया कि चाकू लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को

सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगजीवन नगर निवासी शिव शक्ति ऊर्फ अभय नामक युवक को वही के एक स्थानीय युवक ने घर से बुलाया और चाकू मार दिया. मृतक की बहन का कहना है कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि सेंट्रल अस्पताल में घायल का समय पर इलाज नहीं होने और इलाज में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरते जाने की वजह भी मौत का कारण बना.

murder1 22Scope News

हमलावर युवक को लोगों ने पकड़ा

वहीं हमलावर युवक को लोगों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा. जिसके बाद उसे पुलिस ने इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. हमलावर युवक भी जगजीवन नगर का निवासी बताया जाता है. वहीं हत्या किस वजह से की गई है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सकता है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

ट्रिपल मर्डर का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या  

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img