एक की तलाश जारी
भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान पांच लोग डूब गये.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों का शव गंगा से बाहर निकाला गया.
जबकि एक को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया गया वहीं एक की तालाश जारी है.
मृतक की पहचान अब्जूगंज गांव निवासी सुनील शाह की 38 वर्षीय पत्नी ललिता देवी,
उनकी पुत्री 19 वर्षीय सुप्रिया कुमारी और 17 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं मनीषा को ग्रामीणों ने गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
परिजनों ने इनपर लगाया हत्या का आरोप
वहीं डूबे मृतक के परिजन सुनिल साह ने बताया कि घर के भाई अनिल कुमार एवं भाभी अनिता देवी ने बहला फुसला कर गंगा स्नान के लिए ले गया था. जबकि भाई और भाभी से जमीन विवाद चल रहा था. जो गंगा स्नान के लिए भाई-भाभी और घर के लोग मनोज साह, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार, अभीषेक सभी मिलकर हमारे परिवार ललित देवी, बेटी सुप्रिया कुमारी को गंगा स्नान के लिए ले गए थे. जो गंगा में अनिता देवी एवं सुप्रिया कुमारी को गंगा में डूबा कर मार डाला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों ने गंगा से तीन शव को बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल ले गया. फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर सुलतानगंज अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष लाल बहादुर, एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं एसडीआरएफ की गंगा में लापता साझी की खोजबीन कर रही है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गई है.
रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप