Mumbai हाल ही में मलाइका अरोड़ा को बांद्रा के बहार स्पॉट किया गया. जहाँ वो ब्लैक कलर के ड्रेस में बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थी. उनके इस इस्टनिंग लुक को फैन्स ने काफी पसंद किया . वहा मौजूद पैपराजी को पोज़ देने के बाद मलाइका अपनी गाड़ी में बैठ कर चली.
मलाइका का ट्रांसपेरेंट लुक को देखने लगे लोग
साथ ही आपको बता दे कि मलाइका रविवार के रात को फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट अटेंड करने पहुची थी. इस दौरान मलाइका का ट्रांसपेरेंट लुक सामने आया हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. यु तो इस अवार्ड शो में कई सरे सेलेब शामिल हुए थे पर मलाइका की एंट्री ने तो एक अलग अटेंशन ले लिया .मलाइका ने इस इवेंट के लिए काफी बोल्ड लुक सेलेक्ट किया था,
लोगों ने किया ट्रोल
वही अब उनके इस बोल्ड ट्रांसपेरेंट लुक को देख कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे ट्रोल. कुछ लोगों ने कहा ये ‘कैसे कपड़े पेहेन लिए है’ .