राजद सुप्रीमो जल्द सीसीयू से कमरे में होंगे शिफ्ट
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है.
वे अब बिस्तर से उठकर बैठ रहे हैं. वहीं सहारा देने पर खड़े भी हो रहे हैं.
इस बात की जानकारी लालू की बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने दी.
उन्होंने ट्वीट कर तस्वीरें भी साझा की हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो जल्द ही सीसीयू से कमरे में शिफ्ट होंगे.
बेटी मीसा भारती ने कहा- हर मुसीबत से लड़ना जानते हैं पापा
वहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने फेसबुक में तस्वीरें साझा कर कहा कि
आप सब की दुआओं और दिल्ली एम्स की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत में काफी सुधार है. अब लालू प्रसाद बिस्तर से उठकर बैठ रहे हैं और सहारा लेकर खड़े भी हो रहे है. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू प्रसाद यादव से बेहतर कौन जानता है. अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू यादव की स्थिति काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. दुआओं में लालू जी को याद रखें.
सीढ़ी से गिर गये थे लालू
यहां बता दें कि सीढ़ियों से गिर जाने के कारण लालू यादव के कंधे सहित शरीर के कई हिस्से में चोट आयी है. वहीं वे पहले से ही कई गंभीर बीमारियों के शिकार हैं. अब उपर से यह चोट उनके लिए घातक बन चुका है. यही कारण है बिहार और देश के कोने-कोने में फैले उनके समर्थक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू
लालू प्रसाद को बुधवार की देर रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया.चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज चल रहा है. उन्हें आईसीयू सुविधा से लैस विशेष कक्ष में रखा गया है. उनके शरीर में कंधा समेत तीन जगह फ्रैक्चर है और इस वजह से शरीर एक तरह से जाम हो गया है. इसके अलावा दवाओं की वजह से किडनी की समस्या भी बढ़ गयी है.
एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
दिल्ली में उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजप्रताप, तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती हैं. इसके पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को देर शाम एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. वह रात करीब 10ः20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से एंबुलेंस से उन्हें एम्स ले जाया गया.
रिपोर्ट: शक्ति