Corona Explosion-तमिलनाडु में एक ही स्कूल में 31 छात्र कोरोना संक्रमित

Tamil Nadu –Corona Explosion-थेनी जिला के अंडीपट्टी स्थित एक स्कूल में 31 छात्रों को कोरोना से संक्रमित होने की खबर है, 10 अभिभावक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बर मिलते ही पूरा स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है, विद्यालय को तत्काल अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है. पूरे राज्य में आज 1063 नये संक्रमितों के  मिलने की सूचना है.  इसमें से सिर्फ  चेन्नई के ही 497 हैं. इस प्रकार प्रतिदिन करीबन एक हजार नये संक्रिमत मिल रहे हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =