देशभर में मनाई जा रही बकरीद, बिहार और झारखंड में अदा की गई नमाज

पटना/रांची : देशभर में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है.

बकरीद पर बिहार और झारखंड के विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की

और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी.

ऐहतियातन के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती गई थी.

राजधानी रांची में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की.

मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं.

जामा मस्जिद में लोगों ने अदा की नमाज

दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी.

जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है बकरीद

इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.

बकरीद पर बकरे की दी जाती है कुर्बानी

इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं. ईद-उल फि‍त्र पर जहां खीर बनाने का रिवाज है. वहीं बकरीद पर बकरे की कुर्बानी (बलि) दी जाती है. दिल्ली में जहांगीरपुरी की मस्जिद में भी नमाज अदा की गई.

ईरानी राजदूत ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की

ईरानी राजदूत डॉ. अली चेगेनी ने भी बकरीद पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए यहां अपने भाइयों के साथ दुआ करने का अवसर था. मैं सभी को सलाह देता हूं कि कम से कम एक बार ईद के जश्न का अनुभव करने के लिए यहां आएं. यहां तक कि शुक्रवार की नमाज भी खूबसूरत होती है.

बांग्लादेशः ईद पर करीब एक मिलियन पशु कुर्बान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 5 =