जम्मू-कश्मीर: बिहार का एक और लाल हुआ शहीद, सात दिन पहले LOC गये थे कैप्टन आनंद

खगड़िया : जम्मू-कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद हो गया.

खगड़िया जिले के रहने वाले कैप्टन आनंद कुमार सात दिन पहले ही LOC गये थे.

बताया जाता है कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड विस्फोट हुआ.

इस घटना में कैप्टन आनंद कुमार के साथ जेसीओ भगवान सिंह भी शहीद हो गए.

उनके शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

शहीद आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के पिता मधुकर सनगही भी पुलिस में ही हैं.

capt. anand1 22Scope News

10 जुलाई को एलओसी गये थे कैप्टन आनंद

उनके पिता बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे. दो भाईयों में आनंद सबसे बड़े थे और पिछले महीने 21 जून को ही छुट्टी में घर आये थे. छुट्टी खत्म कर वो 10 जुलाई को ड्यूटी पर गये थे. आनंद के छोटे भाई दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.

ड्यूटी के दौरान विस्फोट हुआ ग्रेनेड

जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तलाशी अभियान जारी

शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गये हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गए. एक अन्य राहगीर घायल हो गया. घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया. शहीद एएसआई विनोद कुमार उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले के रहने वाले थे.

रिपोर्ट: अनीश

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img