प्लांट के कारण बच्चे हो रहे बीमार, अब उपायुक्त ने लिया संज्ञान
धनबाद : कोयलांचल के गोविंदपुर प्रखंड के जियलगढ़ा पंचायत में केमिकल प्लांट के कारण खेत बंजर हो गया है.
अब इसके खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है.
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और जिले के वरीय पदाधिकारियों
एवं सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फैक्ट्री से निजात दिलाने की मांग की है.
सरदर्द बना केमिकल प्लांट
लगभग 5 डिसमिल रैयती एवं शेष सरकारी जमीन पर बनी यह कलर केमिकल प्लांट
जियलगढा के ग्रामीणों के लिए सरदर्द बन गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि रंग बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री सरकारी जमीन पर बनी हुई है
और लगातार सरकारी जमीन को घेरते जा रही है. इस फैक्ट्री की वजह से हवा में केमिकल उड़ता है जिससे लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है.

दशकों से नहीं हो रही खेती
फैक्ट्री से निकलने वाली पानी एवं डस्ट की वजह से आस पड़ोस में खेती को भारी नुकसान हुआ है.
दशकों से खेतों में खेती नहीं हो पा रही है. जहां तक इसका पानी जाता है वहां तक भूमि बंजर हो जा रही है.
केमिकल की वजह से घास भी आस पड़ोस की जमीन पर नहीं उग पाता है.
कई हरे-भरे पेड़ पौधों को चोरी छिपे केमिकल प्लांट प्रबंधन के द्वारा काट दिया गया.

प्राथमिक विद्यालय के बच्चे हो रहे बीमार
ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के ठीक 50 से 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे इस केमिकल से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
लगातार बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. कई बार फैक्ट्री प्रबंधन से इस विषय में बात की गई, लेकिन उन पर कोई भी असर नहीं हुआ.
फैक्ट्री के अंदर आने वाली गाड़ियों की वजह से ग्रामीण सड़क भी कई जगह टूट चुकी है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया तो फैक्ट्री मालिक के द्वारा अपने गाड़ी के ड्राइवर
को ग्रामीणों के ऊपर चढ़ा देने की बात कही गई. ग्रामीणों को रंगदारी के केस में फंसा देने की धमकी भी दी जा रही है.
वरीय पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने इस मामले की लिखित शिकायत धनबाद उपायुक्त, एसडीएम, जिला शिक्षा अधीक्षक
के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी की है. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से सरकारी भूमि का संरक्षण
और केमिकल के द्वारा हो रहे नुकसान के लिए वरीय पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं जब इस पूरे मामले में धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने पूरे
मामले की उचित जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
अब कार्रवाई की जिम्मेवारी उपायुक्त ने अंचल स्तर के पदाधिकारियों को दिया है.
रिपोर्ट: राज कुमार जायसवाल
ग्रामीण सड़क पर हाइवा परिचालन के विरोध में उतरे ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों का मिला साथ
Highlights

