पटना : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’
संबोधित करने पर पूरे देश की तरह बिहार में भी सियासत तेज हो गई है.
बीजेपी इस मामले पर लोकसभा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया, और सोनिया गांधी ने मांफी मांगने को कहा.
संसद में स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी, गरीब और महिला विरोधी है.
कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन
एक आदिवासी और गरीब परिवार की महिला का अनादर और
उनकी गरीमा पर प्रहार करके संविधान को चोट पहुंचाने का काम किया.
कांग्रेस सांसद ने भारत के सर्वाेच्च पद को दी चुनौती- संजय मयूख
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि
यह गलती नहीं बल्कि राष्ट्र को चुनौती है. वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.
उन्होंने भारत के सर्वाेच्च पद को चुनौती दी है. राष्ट्रपति के लिए आपत्तिजनक बयान देना घृणित कार्य है. यह सांसद का बयान नहीं बल्कि कांग्रेस का बयान है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बयान है. कांग्रेस ने अभी तक इस बयान का खंडन नहीं किया है. सार्वजनिक रूप से इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
एजेंडा बना रही बीजेपी- एजाज अहमद
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माना है कि गलती हुई है, और कई बार स्लिप ऑफ टंग हो जाता है. जिस वजह से ऐसी चीजें हो जाती है. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, जिसको लेकर बीजेपी एजेंडा बना रही है. बीजेपी का काम ही है छोटी बातों को बढ़ाना. यह सब बीजेपी अपने वोट बैंक के लिए कर रही है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोगों का शोषण बीजेपी के सरकार में हुआ है.
राष्ट्रपति के प्रति असंवैधानिक शब्द शोभा नहीं देता- कांग्रेस
वहीं बिहार कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि किसने क्या कहा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के प्रति राजनीति टिप्पणी करना सही नहीं है. खासकर राष्ट्रपति पद पर बैठे लोग के प्रति असंवैधानिक शब्द शोभा नहीं देता. अपनी बात को संवैधानिक तरीके से रखना चाहिए. हालांकि इस मामले पर जदयू की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अधीर रंजन ने मांग ली थी माफी
बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन बाद में उन्होंने माफी भी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की वजह से हुआ है, जिसे भाजपा ‘एक तिल से पहाड़ बना रही है’. उन्होंने भाजपा पर महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी आदि पर अहम चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया. चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए भी इस पर सफाई पेश की है. वहीं बीजेपी की मांग पर दो टूक जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद के बाहर कहा कि ‘अधीर रंजन ने पहले ही माफी मांग ली है.’
मेरी जुबान फिसल गई थी- अधीर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अशोभनीय टिप्पणी के बाद कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी. इस मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है और जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है. बीजेपी मसाला ढूंढ रही है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मैंने कल ही मीडिया कर्मियों से कहा था कि मैंने गलती से यह शब्द कह दिया था. अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी से भी जवाब मांगा जा रहा था, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.
रिपोर्ट: प्रणव राज