Highlights
Bhagalpur-अपना प्यार पाने के लिए एक प्रेमिका जहर की पुड़िया लेकर प्रेमी के घर पहुंची.
प्रेमी को धमकाते हुए बोली कि यदि शादी नहीं किया तो अब हमारा दम तुम्हारे चौखट पर टूटेगा.
प्रेमिका इस तेवर के कारण प्रेमी के दरवाजे पर घंटों हाईवाल्टेज ड्रामा होता रहा.
लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग प्रेमी प्रेमिका को लेकर तरह तरह की चर्चा करने लगे.
मजेदार बात यह है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका नाबालिग है.

जहर की पुड़िया हाथ में लेकर प्यार के अफसाने
इस हाईवाल्टेज ड्रामे की खबर मिलते ही नाथनगर की पुलिस प्रेमी प्रेमिका को अपने साथ ले गयी. बतलाया जा है कि प्रेमिका सुल्तानगंज की रहने वाली है, जबकि नाबालिग प्रेमी नाथनगर का रहने वाला है. एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई, आखिरकार प्यार परवान चढ़ता गया. नाबालिग प्रेमिका ने अपने नाबालिग प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. नाबालिग प्रेमी भी शादी को तैयार हो गया, लेकिन परिजन और कानून इस प्यार के अफसाने में बाधक बन गया.
देखना है मिलता है प्यार या गाये जाते हैं विरह के अफसाने
लेकिन प्रेमिका ने अपना हिम्मत नहीं खोया, दुनिया के कायदे और रश्मो रिवाज को दरकिनार पर वह खुद ही प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच प्यार के अफसाने गाने लगी, अपने महीनों के प्यार की दुहाई देने लगी. प्रेमी के घरवालों को अपने प्यार की कसमें बताने लगी. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या निर्णय लेती है, प्रेमी प्रेमिका को उसका प्यार मिलता है, या विरह के अफसाने ही हाथ लगता है.
रिपोर्ट- अंजनी कश्यप