नेपाल के काठमांडू में था भूकंप का केंद्र
पटना : बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसका कई जिलों में असर दिखा.
सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और
मोतिहारी में हल्के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू में रहा है.
नुकसान की कोई खबर नहीं
नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार की सुबह भूकंप के झटके लगे.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई.
भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक भूकंप का असर बिहार के भी कई जिलों में देखने को मिला है.
भूकंप के झटके सुबह 7.58 पर महसूस किए गए हैं.
धरती हिलने से मचा हड़कंप
नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार की सुबह सब कुछ सामान्य था. छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों में थे. लेकिन धरती हिलने से हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दरअसल भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 थी.
सुबह 7.58 बजे हिली धरती
उत्तर बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल से सटे मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में सुबह 7.58 बजे धरती हिली.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक राजधानी से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले पिछले महीने ही नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किमी दूर था.
भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकम्प आया. बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है. नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई है. भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं.