Monday, September 29, 2025

Related Posts

जदयू के साथ 2024 का लोकसभा और 2025 का विस चुनाव लड़ेगी बीजेपी

पटना : बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि 2024 का लोकसभा चुनाव

और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव गठबंधन में ही लड़ा जाएगा.

बीजेपी इन चुनावों में अकेले नहीं, नीतीश कुमार की पार्टी

जेडीयू के साथ गठबंधन कर ही मैदान में उतरेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने इसका ऐलान किया है.

जेडीयू बीजेपी चुनाव गठबंधन : उठ रहे सवालों पर लगा विराम

बिहार एनडीए में खींचतान की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद बीजेपी ने एक तरह से गठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने की कोशिश की है. बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी ने ऐलान किया है कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन जारी रहेगा.

जेडीयू के साथ कोई खींचतान नहीं- बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पार्टी की संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद ऐलान किया कि जेडीयू के साथ कोई खींचतान नहीं है. बीजेपी हमेशा गठबंधन धर्म निभाती है. उन्होंने ये भी साफ किया कि 2024 और 2025 का चुनाव बीजेपी, जेडीयू के साथ मिलकर लड़ेगी. केंद्र सरकार में मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी पार्टी के फैसले की पुष्टि की है.

गठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे थे सवाल

गिरिराज सिंह ने कहा कि हम लोग सब दिन जेडीयू के साथ चुनाव लड़ेंगे. केवल 2024 या 2025 नहीं, आगे भी. बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय मं0 हुई, जब बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ती नजर आ रही थी. तल्ख बयानबाजियों का दौर चल रहा था. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं में एक-दूसरे के खिलाफ बयानी तीर चलाने की होड़ मची थी और गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे.

जदयू के साथ 2024 का लोकसभा और 2025 का विस चुनाव लड़ेगी बीजेपी

16 जनवरी को होगा अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe