Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Nirsa: बालू लदे दो ट्रक जब्त, जांच में जुटी पुलिस

निरसा (धनबाद) : मैथन पुलिस ने बालू लदे दो ट्रक को जब्त किया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि

ट्रक में बोरियों में भरकर अवैध बालू ले जाए जा रही है.

इसके बाद पुलिस ने देर रात संजय चौक के समीप वैली कांटा के सामने से दोनों ट्रकों को जब्त किया.

पकड़े गए ट्रक का नंबर UP 15 DT – 7601 और MP 15 H A 3615 है.

बालू लदे ट्रक जब्त : एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू की तस्करी जोरों पर

आपको बता दें कि एनजीटी की रोक के बाद भी झारखंड में बालू की अवैध तस्करी एवं उठाव चालू हैं. बताया जाता है कि रोज दस बड़े मालवाहक ट्रक से बालू झारखंड से दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो बालू माफियाओं द्वारा बालू लूट का खेल रात के अंधरे के अलावा दिन के उजाले में भी चालू है. बालू की गाड़ी जो पकड़ी गई हैं वो 9 बजे की है, लेकिन पकड़े गए बालू लदे ट्रक में जो चालान लगा हैं उसमें समय 9.41 से 9.45 का समय दिखाया गया हैं.

जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा बालू का चालान सामान्य बालू का है. लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर बालू सामान्य है तो बोरे में क्यों बंद करके भेजा जा रहा हैं. प्रशासन की माने तो बालू उठाव अभी बंद है, लेकिन बोरे में बालू का क्या खेल है ये तो प्रशासन ही बता पायेगा. लेकिन पकडे हुये बालू लदे ट्रकों की जांच चल रही है.

रिपोर्ट: संदीप

दानापुर, किशनगंज और पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी, करोड़ों की राशि जब्त

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe