Wednesday, July 2, 2025

पुलिस देखते ही आया हार्ट अटैक, बिजली विभाग ने ठोका था पचास हजार का जुर्माना

Aurangabad– रफीगंज थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव में पुलिस बल को देखते ही एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी,

जबकि मृतक की पत्नी उर्मिला देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बतलाया जा रहा है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने संतोष कुमार महतो के खिलाफ मीटर

को वायपास कर विद्युत चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था.

अभियंता  नीरज कुमार ने इस मामले में संतोष कुमार के खिलाफ ₹50455 का आर्थिक दंड लगाया था.

साथ ही रफीगंज थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

हार्ट अटैक से मौत : अब्दुलपुर गांव का मामला

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रफीगंज थाना के एएसआई टुनटुन चौधरी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे.

लेकिन बात तब बिगड़ गयी, जब भारी पुलिस बल को देखकर गृहस्वामी के पिता मदन महतो को हार्ट अटैक

आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा मदन महतो को रफीगंज सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन डॉक्टर ने नस टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई गोपाल महतो ने कहा कि रफीगंज में सिर्फ मेरा भाई

और भाभी ही रहते हैं. दो लोगों के रहने के बावजूद भी प्रति माह 200-250 रुपए विद्युत ऊर्जा का शुल्क भरा जाता था.

बावजूद इसके अवैध वसूली की नियत से झुठा मुकदमा दायर किया गया, विद्युत विभाग की इस मनमानी

और बदनियती के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी.