Ranchi– एकजुट हैं सभी विधायक- कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजूट हैं, मीडिया की खबरें में कोई दम या तथ्य नहीं है. आलमगीर आलम ने कहा कि निलंबित विधायकों के लेकर कमेटी गठित कर दी गयी है, यह कमेटी पूरे मामले को देखेगी. फिलहाल इस मसले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. लेकिन जो भी व्यक्ति या विधायक गलती करेगा, सजा तो उसे भुगतनी पड़ेगी. पार्टी कानूनी मामलों में कोई दखल नहीं देगी.
Highlights
एकजुट हैं सभी विधायक : पार्टी का विधायक होने के नाते उनके प्रति हमारी हमदर्दी
इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि तीनों विधायक किसी साजिश के तहत फंसाये गये हैं, या उनकी ओर से किसी गलती का शिकार हो गयें. पार्टी का विधायक होने के कारण उन विधायकों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. लेकिन कोई भी व्यक्ति कानून के उपर नहीं है, कानून अपना काम करता रहेगा.
राजेश ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेसी विधायकों की बैठक में सभी विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति पूरी एकजुटता का इजहार किया. विधायकों में पूरी एकजुटता है, कहीं कोई गलतफहमी नहीं है.