धनबाद : आरजेडी ने कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ गुरुवार को शिवलीबाड़ी निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप एकदिवसीय धरना दिया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
आरजेडी नेताओं ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता त्रस्त हो गया है। पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लाखों लोगों को गैस का कनेक्शन दिया, लेकिन उसके बाद गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि कर दी। मध्यम वर्ग के लोग भी गैस नहीं भरा पा रहे हैं। देश की जनता मोदी सरकार के नीतियों से त्रस्त हो गयी है।


