नीतीश की नयी सरकार को हनीमून पीरियड देने के मूड में नहीं भाजपा, छुटने लगे बयानों के तीर  

Patna- नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव के साथ आठवीं बार मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेते ही भाजपा हमलावर हो चुकी है और यह हमला किसी और की ओर से नहीं होकर लम्बे समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपकप्तान रहे और आज कल भाजपा में हाशिये पर चल रहे सुशील कुमार मोदी की ओर से किया गया है.

नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं, आरसीपी सिंह को उनकी सहमति के बगैर मंत्री नहीं बनाया गया था, सब कुछ नीतीश कुमार की सहमति से हुआ था, केन्द्र सरकार के द्वारा किसी हर दल से एक  व्यक्ति को मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उनकी ओर से कहा गया कि हमारे यहां किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. इसलिए इस बार छोड़ दें और बाद में देखा. दूसरी बार नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह का नाम दिया था और लल्लन सिंह को भी देख लेने की बात कही थी.

नीतीश कुमार के नाम पर पार्टी में नहीं थी सहमति

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जदयू को तोड़ने की बात भी झूठ है. हम लोगों ने एक कभी सहयोगी नहीं तोड़ा और जदयू को तोड़ने के बाद भी हमारी सरकार नहीं बनती. भाजपा ने नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया, पार्टी में इनके नाम पर मतभेद था, लेकिन हम लोग उनके नाम पर सहमति बनाने में सफल रहें.सुशील मोदी ने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार के नाम पर वोट नहीं मिला था, नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिला था. यह पाला बदल बिहार के साथ धोखा है.  बीजेपी आपको लगातार याद दिलाती रहेगी कि आप अपने वादे को पूरा करें.

नीतीश ने कहा था कि ललन सिंह का बयान गिरीराज सिंह के बयान की तरह

सुशील मोदी ने दावा किया कि सरकार गिरने से एक दिन पहले बीजेपी के बड़े नेता ने नीतीश कुमार से पूछा था कि सब कुछ ठीक है तो उन्होंने कहा कि हां सब कुछ ठीक है. ललन सिंह के बयान देने पर भी पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार ने कहा था कि ललन सिंह का बयान सिर्फ गिरीराज सिंह के बयान की तरह है. अब सुशील मोदी के इस बयान का क्या मायने निकाला जाय यह अलग चर्चा का विषय है, सवाल यह है कि क्या गिरीराज सिंह के बयान को भाजपा में कोई गंभीरता से नहीं लेता है, यदि ऐसा है तो गिरीराज सिंह के लिए यह शुभ संकेत तो नहीं कहा जा सकता.

मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही विपक्षी एकता की बात करने लगे नीतीश कुमार

नीतीश के खिलाफ बोलने से सुशील मोदी की पुर्नवापसी होती है, तब जारी रखें हमला- ललन सिंह

Share with family and friends: