Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

नीतीश के खिलाफ बोलने से सुशील मोदी की पुनर्वापसी होती है, तब जारी रखें हमला- ललन सिंह

Patna– एनडीए को झटका देते हुए नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव के साथ आठवीं वार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही जदयू भाजपा में वार-पलटवार तेज हो चुका है.

इस वार की शुरुआत भाजपा की ओर से हुई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शपथ ग्रहण करते ही उनके पुराने सहयोगी सुशील मोदी सामने आये, उन्होने नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप चस्पा किया. भाजपा के द्वारा पार्टी तोड़ने के सारे आरोपों को झूठ का पुलिंदा बतलाया, इसके बाद सामने आये ललन सिंह. ललन सिंह ने चुन चुन कर सारे आरोपों पर पलटवार किया. ललन सिंह ने कहा कि कल का निर्णय पार्टी का था. एनडीए से बाहर जाने का  निर्णय पर सबकी सहमति थी.

2019 का चुनाव भाजपा ने जदयू के कंधे पर बैठ कर जीता

ललन सिंह ने कहा कि 2019 का चुनाव भाजपा ने जदयू के कंधे पर सवार हो जीता, लेकिन 2020 में हमें हराने की साजिश रची गयी. यह जनता की कृपा थी, कि जदयू बच गया.  आज भाजपा हम पर धोखा देने का आरोप लगा रही है, लेकिन कोई पूछे तो अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों को भाजपा में किसने शामिल करवाया था. यह कौन सा गठबंधन की मर्यादा थी, किसके इशारे पर हमारे विधायकों को तोड़ा गया, यह आडवाणी अटल की भाजपा नहीं है, तब सहयोगियों का सम्मान किया जाता है, उनको तोड़ने की साजिश नहीं रची जाती थी.  

रात के अंधेरे में आरसीपी से मिलते थे भूपेन्द्र यादव

मुख्यमंत्री ने जिसे पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा था, वह खुद ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया. पार्टी को तोड़ने की साजिश रचने लगा.आज  भाजपा अपने आप को बड़ा भाई होने का दावा करती है, लेकिन 2005, 2010, 2017 में कौन बड़ी पार्टी थी. लेकिन हमने तो कभी नहीं कहा कि हम बड़ा भाई हैं, और दूसरे छोटे भाई है. यह छोटा बड़ा की बात कहां से आयी. भूपेन्द्र यादव रात के अंधेरे में आरसीपी से मिलते थे और पार्टी तोड़ने की रणनीति बनायी जाती थी.

इनकम टैक्स,ईडी और सीबीआई से नहीं डरने वाली जदयू

जदयू को इनकम टैक्स, इडी और सीबीआई से डराया नहीं जा सकता. इससे अलग हटकर भाजपा के लोग अपने गिरेबां में झांके. विश्वासघात भाजपा की ओर से किया गया है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से अच्छे संबंधों की सजा सुशील मोदी को मिली है. अब सुशील मोदी को लगता है कि नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने से उनकी पुर्नवापसी हो जाएगी. यही कारण है कि अचानक से नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने सामने आ रहे हैं. लेकिन यदि नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने से उनकी पुर्नवापसी हो जाती है, तब वे अपना हमला जारी रखें.

नीतीश की नयी सरकार को हनीमून पीरियड देने के मूड में नहीं भाजपा, छुटने लगे बयानों के तीर  

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...