नमाज कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी भाजपा- दीपक प्रकाश

पार्टी चलाएगी आन्दोलन की श्रृंखला

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा भवन में नमाज कक्ष आवंटित किए जाने का कड़ा विरोध किया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने की मंशा नहीं रखती है। भाजपा सर्व धर्म सम भाव की पक्षधर है। परंतु हम लोकतांत्रिक प्रणाली में तुष्टीकरण की राजनीति का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा केवल और केवल तुष्टीकरण की है। सरकार विकास छोड़ वोट बैंक की राजनीति पर उतर आई है। सारे निर्णय तुष्टीकरण के हिसाब से लिये जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय लेकर लोकतंत्र की मर्यादा को चोट पहुंचाई है। राज्य के सर्वाेच्च पंचायत को कलंकित किया है। भाजपा इस लोकतंत्र विरोधी निर्णय के खिलाफ राज्य में आंदोलन का ज्वार खड़ा करेगी।

दीपक प्रकाश ने की विरोध कार्यक्रमों की घोषणा

दीपक प्रकाश ने निर्णय के खिलाफ विरोध कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिला केंद्रों पर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमन्त्री के पुतला दहन का कार्यक्रम होगा। 6 सितंबर को सभी जिलों में धरना एवं प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे। 7 सितंबर को पार्टी के सभी मोर्चों के द्वारा ज़िला केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 8 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे। 9 को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा।

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − five =