Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

छपरा में कथित जहरीली शराब ने फिर मचाया कहर, 5 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

सारण : जहरीली शराब का कहर -छपरा में कथित जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर मचाया है.

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की है.

जिनकी मौत हुई है उनमें लोहा महतो, रोहित कुमार, रामजीवन राम

और पप्पू सिंह की संदिग्ध मौत बतायी जा रही है.

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं गड़खा थाना क्षेत्र के औढ़ा में अलाउद्दीन खान की मौत हुई है.

कई लोग अब भी बीमार बताए जा रहे हैं.

chapra1 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

जहरीली शराब का कहर – परिजन बता रहे हैं शराब पीने से हुई मौत

परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने कल शराब का सेवन किया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. घटना के बाद हरकत में आये प्रशासन ने दोनों के शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत शराब से हुई है या मौत का कारण कुछ और है. फिलहाल परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं.

chapra12 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

चार अगस्त को भी हुई थी 11 लोगों की मौत

बता दें कि चार अगस्त को भी जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत में घटी थी. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया.

छपरा के नोनिया टोली और भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की जान चली गई और कई की आंखों की रोशनी चली गई. दरअसल 2 दिन पहले 2 अगस्त को भी पानापुर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. महज 3 दिनों के भीतर जहरीली शराब से सारण में 11 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.

रिपोर्ट: अजित

शराब के मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही- एसपी

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe