Jamshedpur- सीबीआई अफसर बन कर बैंक में लूट

Jamshedpur- बैंक ऑफ इंडिया, मानगो में नकाबपोश अपराधियों ने करीबन 35 लाख रुपये की लूट कर ली. बैंक लूट के बाद अपराधी बैंक के गेट को बाहर से बंद कर आराम से चलते बने.

बतलाया जा रहा है कि नकाबपोश अपराधी ने अपने आप को सीबीआई अफसर बतला कर बैंक में मौजूद ग्राहकों का मोबाइल जमा करवा लिया.

सभी के पास घातक हथियार था.

उसके बाद सभी काउंटर के अन्दर चले गये और लूट की घटना को अंजाम दिया.

अपने आप को सीबीआई अफसर बतलाने के कारण ग्राहक भी कुछ समक्ष नहीं पाये.

लेकिन जब उनके द्वारा काउंटर से रुपये की निकासी की जाने लगी,

तब ग्राहको को इस बात का एहसास हुआ कि

यह बैंक की लूट है. जिसे वे सीबीआई का अफसर मान रहे हैं,

वह दरअसल लूटरे हैं. लेकिन तब तक बैंक की लूट हो चुकी थी.

बैंक लूट के बाद आराम से चलते बने अपराधी

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीजमशेदपुर, एसपी प्रभात कुमार बतलाया है कि

चार  नकाबपोश अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिय़ा गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लूट की राशि कितनी है, इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पा रही है.

बैंककर्मी और पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

लेकिन यह राशि 35 लाख के आसपास हो सकती है.

जारी रहेगी प्रोन्नति पर रोक, रांची हिंसा मामले में सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट  

Share with family and friends: