धनबाद : जिले के एक तांत्रिक समेत चार लोगों पर एक युवती ने बेहद गंभीर आरोप
लगाते हुए धनबाद कोर्ट में सीपी केस किया है.
मामले में आरोपी तांत्रिक ने युवती को पहचानने से इंकार करते हुए अपनी ख्याति को
खराब करने एवं बदनाम करने की कोशिश करने की बात कहते हुए उचित जांच की मांग की है.

इन पर दुष्कर्म की कोशिश और वीडियो बनाने का आरोप
शिकायत में पूर्व पार्षद अनूप साव, रंजन साव, मनोज साव और राकेश के खिलाफ
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली उक्त महिला ने दुष्कर्म की कोशिश और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला ने शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में सीपी केस की और न्याय की गुहार लगाई है.
केस वापस लेने की दे रहा धमकी
पीड़ित महिला ने बताया कि राकेश नमाक शख्स ने वर्ष 2021 में उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की थी.
इसके खिलाफ जोड़ापोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. केस में राकेश हाई कोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर आया है. पीड़िता ने बताया कि जेल से आने के बाद राकेश लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. लेकिन वह केस वापस लेने को लेकर तैयार नहीं थी.
तांत्रिक चंदन शास्त्री सहित चार पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप
इसके बाद छह अगस्त को तांत्रित सहित चार लोग उसके घर पहुंचे और दुष्कर्म करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि तांत्रिक चंदन शास्त्री इस दौरान वीडियो बना रहा था. पीड़िता ने कहा कि इस संबंध में उसने जोड़ापोखर थाने में शिकायत को लेकर कई चक्कर लगाया, लेकिन केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद न्यायालय पहुंची.
पूर्व पार्षद अनूप साव ने ये कहा
पूर्व पार्षद अनूप साव ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि ऐसी किसी महिला को नहीं जानते हैं.
उन्होंने कहा कि महिला ने जिस राकेश पर 2021 में छेड़खानी का आरोप लगाया था.
उस राकेश से भी उसका कोई लेना देना नहीं है. महिला साजिश के तहत फंसाना चाहती है. जबकि तांत्रिक चन्दन शास्त्री ने भी अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उक्त महिला से किसी तरह की कोई सम्पर्क नहीं होने, वीडियो बनाने अथवा ऐसी किसी घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार किया एवं अपना कॉल रिकार्ड समेत अन्य तकनिकी जांच कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights

