टोक्यो : बॉक्सिंग में भारत के लिए आज अच्छी खबर है। टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने 69 किलो वर्ग भार में सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात देकर इतिहास रच दिया। असम की मुक्केबाज ने भार का एक और मेडल पक्का कर दिया है।
सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की मुक्केबाज बुसानेज सुरमेनेली से होगा। चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने अपना पहला राउंड 3-2 से जीता।
इसके बाद दूसरे राउंड में फैसला लवलीना के पक्ष में गया। तीसरे राउंड में चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन लवलीना ने शानदार डिफेंस से चीनी ताइपे की मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया।
लवलीना ने क्रमशः 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए। बता दें कि भारत को इससे पहले ओलंपिक मुक्केबाजी में 2008 में विजेंद्रर सिंह और 2012 में एमसी मैरीकॉम ने कांस्य पदक दिलाए थे।