Dhanbad– जनता मजदूर संघ कार्यालय, सहरपुरा पर ग्रामीणों के हमले में थाना प्रभारी हिमांशु कुमार के घायल होने की खबर है.
बतलाया जा रहा है कि बगदाहा गांव के ग्रामीण जनता मजदूर संघ के कार्यालय पर तोड़फोड़ कर रहे थें,
गोलियां भी चलाई जा रही थी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार भी हमला कर दिया.
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
कई ग्रामीणों के भी घायल होने की खबर है,
पुलिस सभी घायलों को अस्पताल भेजने में जुटी है.

ग्रामीणों को समझाने गये थें थाना प्रभारी हिमांशु कुमार
बतलाया जा रहा है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक संजीव सिंह के समर्थक लक्की सिंह और ग्रामीणों के बीच हुआ था.
विवाद हुआ था, इस विवाद में ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गयी थी.
ग्रामीण इसी बात को लेकर आक्रोशित थें
तथा पुलिस प्रशासन पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थें.
यहां बतला दें कि बागदाहा गांव स्व. बिनोद बिहारी महतो का पैतृक गांव है.
थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ग्रामीणों को समझाने गए थे पर ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
पत्रकारों के साथ बदसलुकी का आरोप
इस बीच घटना की रिपोर्टिंग करने गये पत्रकारों ने प्रशासन पर बदसलुकी का आरोप लगाया है,
पत्रकारों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा घटना की रिपोर्टंग से रोका गया,
उनके साथ हाथापाई की गयी, उन्हे भगाने की कोशिश की गयी,
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी है.
लेकिन प्रशासन की ओर से मामले पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है.
रिपोर्ट- राजकुमार
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ झरिया, दो थाना प्रभारी घायल
Highlights

