Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Bokaro: सदर अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, मरीजों का नहीं हो रहा इलाज !

बोकारो : सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है.

मरीजों को ना चिकित्सक इलाज कर रहे हैं और ना ही इनको कोई समुचित व्यवस्था दिया जा रहा है.

मरीज के परिजन अपने मरीजों को सदर अस्पताल से ले जाने को विवश है.

Bokaro: सदर अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, मरीजों का नहीं हो रहा इलाज !

बता दें कि बोकारो सदर अस्पताल की व्यवस्था लाख चाहने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो रही है.

अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन चिकित्सकों के आने का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं.

लेकिन ना तो चिकित्सक आते हैं और ना ही उनका इलाज हो पा रहा है.

Bokaro: सदर अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, मरीजों का नहीं हो रहा इलाज !

दूसरे अस्पतालों में ले जाने को विवश मरीज के परिजन

यही कारण है कि मरीज के परिजन अपने मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में ले जाने को विवश हैं.

अस्पताल की व्यवस्था जब कैमरे की नजर से देखी गई तो यह अव्यवस्था का मंजर देखने को मिला.

जनरल वार्ड में नवजात बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

जिस बेड में बच्चों का इलाज किया जा रहा है वहां बेड में बिछाया गया बेडशीट में खून के धब्बे नजर आए.

Bokaro: सदर अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, मरीजों का नहीं हो रहा इलाज !

इलाज करने नहीं आते चिकित्सक

एक मरीज जो बेड में पड़ा हुआ था. उसको कैथेटर लगाया गया है लेकिन कैथेटर में सिर्फ पाइप है उसका बैग गायब है. जिस कारण मरीज का पेशाब जमीन पर गिर रहा था. कुछ मरीज के परिजन मिले जो चिकित्सकों के राउंड में नहीं आने का रोना रोने लगे. मरीज के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक इलाज करने आते ही नहीं है. इंतजार कर हम लोग थक चुके हैं. जिस कारण अपने मरीज को अब दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए ले जा रहे हैं. मरीज के परिजनों का कहना है अस्पताल में चारो तरफ गंदगी और दुर्गंध का आलम है. दवाई भी अस्पताल में नहीं मिल रहा है, जिस कारण हम लोग काफी परेशान हैं.

रिपोर्ट: चुमन कुमार

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...