दवा के दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रही नशे की गोलियां! ऑटो चालक की मौत के बाद उठे सवाल

धनबाद : कोयलांचल में दवा के दुकानों पर धड़ल्ले से नशे की गोलियां बिक रही है.

जिसके कारण एक ऑटो चालक की मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद दवा दुकानों में बेची जा रही नशे की गोलियों पर अब सवाल उठने लगे हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ मेडिकल स्टोर्स में इन दिनों धड़ल्ले से नशे की दवा बेची जा रही है.

जिसके कारण गरीब तबके के लोग शिकार हो रहे हैं.

ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पर नशे की गोली खाकर एक ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली.

इसके बाद उसकी बहन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

nasha mout1 22Scope News

पेड़ से लटकर युवक ने दी जान

ताजा मामला आईआईटी-आईएसएम से धैया जाने वाली सड़क की है जहां पर मुकेश कुमार नामक

एक ऑटो चालक ने नशे की गोली खाकर अहले सुबह पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

घटना की सूचना पाकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए.

इसके बाद घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

nasha mout12 22Scope News

मेडिकल स्टोर्स में खुलेआम बेची जा रही नशे की गोलियां- मृतक की बहन

मृतक की बहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर्स में नशे की दवा खुलेआम बेची जा रही है.

खासकर तेलीपाड़ा के इलाके में साईं मेडिकल और तुलस्यान मेडिकल के साथ-साथ

यह दवा कई मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बेची जाती है.

जिसके शिकार ऑटो चालक और रिक्शा चालक जैसे लोग हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन को यह नहीं दिखता है.

दवाई के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन जरूरी

गौरतलब है कि नशे की दवा सस्ती होती है और इसे खाने से नशा भी ज्यादा होता है.

जिस कारण गरीब तबके के लोग इसका सेवन करते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि नशे की दवा मेडिकल के द्वारा बगैर किसी वैध कागजात के नहीं दिया जा सकता, यानी कि डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन होना अनिवार्य है. तब यह दवा मरीज को भी जानी है. इतनी प्रतिबंध होने के बावजूद भी कई मेडिकल स्टोर कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में खुलेआम नशे की दवा बगैर किसी वैद्य कार्य के बेच रहे हैं. जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है.

मृतक की बहन ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

वहीं मृतक की बहन ने कहा कि अगर नशे की दवा इसी तरह धड़ल्ले से बेची जाती रही तो आगे आने वाले दिनों में कई बहन को अपना भाई, कई मां को अपना बेटा और कई महिलाओं को अपना सुहाग खोना पड़ेगा. उसने जिला प्रशासन से इस काले कारोबार पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाने की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है पुलिस ने कैमरे के सामने जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img