Highlights
बड़कागांव (हज़ारीबाग)- गोंदलपुरा कोल परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेहदा गांव में
तीन दिवसीय अंतर ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबलें जोराकाठ की टीम ने जीत हासिल की.
★ गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव ने विजेता टीम को शील्ड और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
★ ग्रामीणों ने अदाणी कंपनी के ऐसे आयोजनों को सराहा, कहा- लगातार होते रहने चाहिए ऐसे आयोजन
अदाणी फाउंडेशन की पहल, ग्रामीणों में नयी उर्जा का संचार
जोराकाठ की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बसकटवा की
टीम को पेनल्टी में तीन-दो से पराजित कर दिया.
इसी के साथ इस प्रतियोगिता का समापन हो गया.
29 से 31 अगस्त तक चली इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर
गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव ने
विजेता टीम को शील्ड और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कंपनी के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि
ऐसी खेल प्रतियोगिता से युवाओं के साथ-साथ ग्रामीणों में भी नयी उत्साह का संचार होता है.
कंपनी के द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता से ग्रामीणों में बेहतर सन्देश गया है.
इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए.
खेल प्रेमियों ने इस पहल की सराहना की
मौके पर मौजूद ग्रामीण, महिलाएं और खेल प्रेमी युवाओं ने
अदाणी फॉउंडेशन के इस आयोजन की काफी सराहना की.
युवाओं ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से वे काफी उत्साहित हैं.
इस खेल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था,
जिसमें भेलवा, काउंसी, चपरी, बसकटवा, जोराकाठ, बलोदर,
गोंदलपुरा, रुदी, तिलैया और सेहदा आदि की टीमें शामिल थीं.
विजेताओं को अदाणी फॉउंडेशन की ओर से पुरस्कार
प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता समेत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को
ट्रॉफी और शील्ड देकर अदाणी फॉउंडेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया.
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोराकाठ के खिलाडी रूपेश कुमार को प्रदान किया गया.
टूर्नामेंट के रेफरी सनोत हांसदा को भी सम्मानित किया गया.