छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने महिला थाने में लगायी गुहार

Bokaro- नगर थाना क्षेत्र से एक मनचले के द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.

मनचले के द्वारा छात्रा के साथ काफी लम्बे अर्से के छेड़खानी की जा रही है,

स्कूल आते-जाते जबरन उसका रास्ता रोक कर बात करनी की कोशिश की जाती है,

साथ ही इंकार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है.

महिला थाने में दर्ज की गयी छेड़खानी की शिकायत

पीड़ित परिवार ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगायी है.

मामला दर्ज होते ही मनचले की खोज तेज हो गयी है,

लेकिन इसकी भनक लगते ही मनचला फरार हो गया है.

पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.

इसके पहले भी पीड़िता के परिजनों के द्वारा आरोपी की मां से शिकायत की गयी थी.

लेकिन आरोपी की मां ने उस लड़के से अपना किसी तरह का संबंध होने से ही इनकार कर दिया.

छात्रा के साथ छेड़खानी : पीड़िता परिवार में नहीं है कोई पुरुष सदस्य

पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 4 बेटियां है.

आरोपी परिवार अकेला और असहाय समझ कर ऐसी हरकत कर रहा है.

इस मामले में मुहल्ले के लोग भी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

छात्रा के साथ छेड़खानी : आपराधिक प्रवृति का है मनचला

लेकिन यह चर्चा भी तेज है कि आरोपी एक मनचला और आपराधी प्रवृति का है.

मुहल्ले में उसका किसी न किसी से झगड़ा होता ही रहता है.

पीड़ित परिवार से भी उसका कई बार झगड़ा हो चुका है.

उसके आपराधिक प्रवृति से तंग आकर आरोपी की मां ने उसे बोकरो से बाहर भेज दिया था.

ताकि वह कुछ काम धाम कर सके, लेकिन मनचला का काम में मन नहीं लगा.

और वह वापस आ गया और एक फिर से पीड़िता के साथ छेड़खानी करने लगा.

पुरानी पेंशन लागू, लेकिन फंड कहां से लायेगी हेमंत सरकार- आजसू

Share with family and friends: