Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार का निधन

पटना : पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित का निधन हो गया.

उनकी मृत्यु शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से दिल्ली में हुई है.

उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही पटना साहिब गुरुद्वारा में गम का माहौल छा गया.

सुबह में तबीयत हो गई थी खराब

अवतार सिंह हित के मृत्यु की जानकारी देते हुए प्रबंधन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने

बताया कि शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल ले जाने के क्रम में

उनकी मौत हो गई. बताते चलें कि अवतार सिंह हित वर्ष 2018 से

पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रधान के पद पर रह चुके थे.

इससे पहले उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में भी प्रधान की पद संभाली थी.

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार का निधन

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर: अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

बताया जा रहा है कि अवतार सिंह हित ने गुरुद्वारा के लिए अपना काफी समय सेवा दान में दिया था.

उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही तख्त श्री हरमंदिर में प्रबंधन कमेटी के द्वारा एक बैठक कर

उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

प्रबंधन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रधान साहब

नहा धोकर पूजा पाठ किए और फिर अचानक उनके सीने में दर्द उठी.

आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई.

दिल्ली गुरुद्वारा में संभाल चुके हैं प्रधान का पद

अवतार सिंह हित वर्ष 2018 से पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रधान जत्थेदार के पद पर थे.

इससे पहले उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में भी प्रधान की पद संभाली थी.

अवतार सिंह हित ने गुरुद्वारा के लिए अपना काफी समय सेवा दान में दिया था.

मृत्यु की सूचना मिलते ही तख्त श्री हरिमंदिर में प्रबंधन कमेटी के द्वारा एक बैठक कर

उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई.

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर: लगभग 80 साल के थे अवतार सिंह हित

बताया जाता है कि अवतार सिंह हित की उम्र करीब 80 वर्ष के आसपास थी. पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में उनका जन्म हुआ था. दिल्ली के हरि नगर में रहते थे जहां उन्होंने आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अंतिम सांस ली. हालांकि सुबह में सब कुछ सामान्य था. उनके निधन से पटना में उनके चाहने वाले लोगों में भी मायूसी है. खास कर सिख समुदाय के लोग उनके निधन से मर्माहत हैं. घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है.

रिपोर्ट: उमेश चौबे

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...