Highlights
ग्रामीणों का आरोप- बच्चा को जबरन छिन रही थी महिला
बड़कागांव (हजारीबाग) : बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास
एवं उनके पति विजय कुमार दास की जमकर पिटाई कर दी.
बड़कागांव के लंगातू निवासी गांव की यह घटना है. यह घटना तब घटी,
जब ज्योत्सना दास प्लेसमेंट से संबंधित आवेदन लेकर लंगातू त्रिवेणी सैनिक कार्यालय जा रही थी.
बाद में जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराया.
एसपी ने बच्चा चोरी के मामले को बताया निराधार
गांव के रतन भुइयां की पत्नी सुषमा कुमारी का आरोप है कि उक्त महिला एवं पुरुष के द्वारा
उनके एक वर्षीय बच्चा को गोदी से छीनने का प्रयास किया जा रहा था.
वहीं एसपी मनोज रतन चौथे ने बच्चा चोरी के मामले को निराधार बताया है.
उन्होंने बताया कि जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर ज्योत्सना दास हाल ही में नियुक्त हुई है.
वे अपने पति के साथ हजारीबाग आ रही थी. उनके पति गाड़ी चला रहे थे.
संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया था. मामले की जानकारी मिलते ही
डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जाकर भीड़ से सकुशल छुड़वा लिया. बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है.
बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
बताया गया कि मौके पर चतरा के नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार भी मौजूद थे. इस बीच पीछे से आ रहीं ज्योत्सना दास को ग्रामीणों ने त्रिवेणी सैनिक के मुख्यद्वार से कुछ दूर पहले ही बच्चा चोर समझकर रोक दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना से डरकर जब ज्योत्सना ने कार का शीशा बंद कर दिया तो ग्रामीण और उग्र हो गए और गाड़ी को पलटने लगे. इसके बाद जब वह अपने पति के साथ बाहर निकलीं तो ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
बच्चा चोर: सुषमा देवी ने लगाया ये आरोप
इधर, मिस्त्रोल निवासी महिला रतन भुईयां की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि वह अपनी ससुराल से मायके लंगातू आ रही थी. इसी बीच त्रिवेणी सैनिक कंपनी के गेट के निकट गाड़ी रूकी. कार में सवार दोनों लोगों ने उसकी एक साल के बच्चे को छिनने और उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे.
रिपोर्ट: सुरेंद्र