सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर निकली वैकेंसी
पटना :सिविल कोर्ट बंपर बहाली – बिहार के युवाओं का सपना अब पूरा होने वाला है.
सरकार की ओर से जो वादे किये गए थे,
उन उम्मीदों पर सरकार खरा उतरने जा रही है. राज्य के सिविल कोर्ट में सरकार की ओर से
बंपर भर्तियां निकली हैं. इस बहाली के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक
और चपरासी के कुल 7692 पदों पर भर्ती होगी.
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अभ्यर्थी इसके लिए 20 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे. 20 अक्टूबर 2022 आवेदन की आखिरी तारीख होगी.
सिविल कोर्ट बंपर बहाली – इनको मिलेगी छूट
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए.
वहीं अगर महिलाओं, ईबीसी और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है.
यानी वे 40 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, एससी और एसटी के
महिलाओं और पुरुषों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिली है.
- क्लर्क – 3325 पद
- स्टेनोग्राफर – 1562 पद
- कोर्ट रीडर – 1132 पद
- चपरासी – 1673 पद
सिविल कोर्ट बंपर बहाली: शैक्षिक योग्यता
क्लर्क, स्टेनोग्राफर एवं कोर्ट रीडर पदों के लिए ग्रेजुएशन पास आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही क्लर्क पदों के लिए कंप्यूटर का, स्टेनोग्राफर के लिए स्टेनोग्राफी व कंप्यूटर का
एवं कोर्ट रीडर के लिए कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
वहीं चपरासी पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
सिविल कोर्ट: आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए 21 से 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि चपरासी पदों के लिए यह 18 से 37 वर्ष है. साथ ही इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए मौका
इन पदों के लिए योग्यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक होनी चाहिए. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.districts.ecorts.gov.in/patna पर जा सकते हैं. क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, स्टेनोग्राफर के लिए भी ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. स्टेनो और टाइपिंग, कोर्ट रीडर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है, वहीं 10वीं पास छात्र चपरासी के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.