Thursday, July 3, 2025

Related Posts

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

दो बच्चे के पिता है आरोपी युवक, लीची बागान से मिला युवती का शव

नवगछिया (भागलपुर) : प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या दो बच्चे के पिता ने कर दी.

यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती का शव पुलिस ने लीची बागान से बरामद किया है.

मामला नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र की है.

खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के फुलवरिया से अगवा 19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर दी.

मृतका के गले पर फांसी का काला निशान स्पष्ट दिख रहा था.

मृतका के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले.

आरोपी ने खुदकुशी का दिया था रूप

हत्या की वारदात को खुदकुशी का रूप देने के लिए मृतका के शव के आसपास जहर छिड़का था.

शादीशुदा युवक ने हल्का जहर का घूंट पीकर शव के बगल में लेटा हुआ था.

पुलिस ने प्रेम प्रसंग का नाटक कर रहे युवक से गहन पूछताछ कर रही है.

आरोपी युवक दो बच्चे का पिता है.

प्रेम प्रसंग: जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी.

अहले सुबह घटना की सूचना मिलने पर हत्यारे युवक के परिजनों ने मृतका के बगल में

जहर पीकर लेटे शादीशुदा युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी. आईएफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की.

घटना स्थल से पुलिस ने मृतका के शव के बगल में कई सामान बरामद किया.

पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान लेने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए

अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

क्या कहते हैं परिजन

मृतक के परिजन खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया निवासी मृतका की

मां सरिता देवी, पिता प्रभाकर सिंह, भाइयों हरिकांत, जयकांत और चाचा बादल ने बताया कि

गुरुवार को खुशबू अपने घर से टेन प्लस टू का फॉर्म भरने के लिए इंटर स्कूल नौरंगा गयी थी.

देर शाम तक लौट कर खुशबू घर नहीं आयी. हम लोगों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी.

आसपास के रिश्तेदारों के यहां फोन कर छानबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला.

प्रेम प्रसंग: बेटी की हत्या का लेंगे बदला- पिता

मृतका के भाई के मोबाइल नंबर पर अगवा करने वाले युवक बगरी निवासी कन्हैया यादव का दो बार कॉल आया.

एक कॉल 3ः30 पर और दूसरा कॉल दूसरे नंबर से गुरुवार को 7ः00 बजे शाम आया.

फोन पर बात नहीं हो पर रही थी. खुशबू के मोबाइल नंबर पर देर शाम तक कई बार फोन किया, रिंग हुआ लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हो रहा था. बेटी की लाश को देखकर गुस्साए पिता प्रभाकर सिंह ने कहा कि बेटी की हत्या का बदला लेकर रहेंगे.

तीन साल से कन्हैया और खुशबू में था प्रेम-प्रसंग

बताया जाता है कि खुशबू कुमारी का दो बच्चे के पिता 36 वर्षीय कन्हैया यादव से पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वही घरवालों को इस बात की भनक तक नहीं थी. हत्यारा कन्हैया चोरहर पंचायत के पूर्व मुखिया आसित रंजन उर्फ पिंकू यादव का गाड़ी का चालक बताया जाता है. शादीशुदा होकर भी अविवाहित युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे तीन साल से हवस का शिकार बना रहा था. इस बारे में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. हत्यारोपी युवक कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस हर एक बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल करने में जुटी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट: अंजनी