अब महंगाई डायन नही BJP की भौजाई और महबूबा बन गई है- तेजस्वी

गोपालगंज : बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद के पुण्यतिथि में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर अपनी भड़ास निकाली साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महा डरपोक है।

दरअसल बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की पुण्यतिथि में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने हाई स्कूल परिसर में एक आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने नीतीश व मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि चुनाव में बेईमानी करके सरकार बना लिया गया यह पूरा देश जानता है। गोपालगंज में भी भोरे विधानसभा में माले प्रत्याशी की जीत घोषित करने के बाद थोड़ी ही देर में पुनः सेटिंग करके जदयू प्रत्याशी को जीता दिया गया इस तरह पूरे बिहार में 15 से 20 जगह पर महागठबंधन प्रत्याशियों के साथ ऐसा किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही हावी है यहां आम जनता को तो छोड़िए मंत्री तक को अधिकारी कोई वैल्यू नहीं देते हैं मंत्री की भी बातों को अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। गोपालगंज में 3 मंत्री बना दिए गए हैं और कोई किसी काम का नहीं है चाहे बाढ़ हो या कोरोना हो गोपालगंज वासियों को कोई सहायता नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी पकौड़ा की दुकान खोलने को कहते है, 15 लाख तो नही एके लाख रुपया के बोहनि करा दीजिये पकौड़ा के दुकान लगा लेंगे लेकिन पकौड़ा खाएगा कौन यहां तो सबे बेरोजगार है उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब पेट्रोल गैस प्याज के दाम पहले बढ़ते थे तो यही बीजेपी वाले कहते थे महंगाई डायन खाये जात है और प्याज की माला पहन कर सिलेंडर लेकर नाचते थे । अब महंगाई डायन नही भउजाई और महबूबा बन गई है। सात निश्चय के आलावा सभी योजना भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गयी। मोदी जी के विकास 7 साल का हो गया, लेकिन नीतीश जी का विकास अदृश्य है।

रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी                                                                                      

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 10 =