इंतजार खत्म: इंटरमीडिएट के छात्रों को होली का तोहफा, आज बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड जल्द ही घोषित कर सकती है इंटरमीडिएट का रिजल्ट

पटना: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे करीब 13 लाख छात्रों के इंतजार की घड़ी आज ख़त्म होने वाली है। आज बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रही है। परीक्षा परिणाम बोर्ड अपने वेबसाइट पर करीब 01:30 बजे जारी करेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान समिति के सचिव आनंद किशोर परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

इंतजार खत्म, कल जारी होगा इंटरमीडिएट रिजल्ट

आपको बताते चलें कि यह छठी बार ऐसा हो रहा है कि बिहार बोर्ड देश में सबसे तेज परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है। एक तरफ अभी केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई अपने छात्रों की परीक्षा ले ही रहा है तो दूसरी तरफ बिहार बोर्ड आज परिणाम घोषित करने जा रहा है। बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के बाद टॉपर्स की जांच भी पूरी कर ली है और पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया एप एक्स के माध्यम से जानकारी दी थी कि शनिवार को करीब 01:30 बजे सचिव आनंद किशोर परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

इंटर की पढाई नहीं होगी कॉलेज में, शिक्षा समिति की सूचना के बाद खगड़िया में छात्रों ने किया प्रदर्शन

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे

बिहार में इंटर का रिजल्ट आज होगा जारी, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इतने बजे होगी जारी

Share with family and friends: