पैड दिया तो कंडोम मांगोंगे’ वाले बयान पर हरजीत कौर से जवाब तलब

Patna-पैड दिया तो कंडोम मांगेंगे- बिहार टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय आयोजित

वर्कशॉप में सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में एक छात्रा के द्वारा सरकार के द्वारा

सेनेटरी पैड का वितरण करने की सुझाव पर महिला आईएएस अफसर हरजोत कौर के द्वारा

छात्रा को पाकिस्तान जाने की सलाह देने का मामला तुल पकड़ चुका है.

इस वर्कशॉप का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम,

यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप किया था.

पैड दिया तो कंडोम मांगेंगे वाले बयान ने पकड़ा तुल

महिला आईएएस अफसर हरजीत कौर पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है.

दरअसल हरजीत कौर ने सवाल करने वाली प्रिया नामक छात्रा को झिड़कते हुए यह कहा थी कल आप कहेंगे कि सरकार जींस भी दे,

उसके बाद सुंदर जूतों की डिमांड होगी,

बाद यह भी उम्मीद करेंगे कि सरकार आपको निरोध भी दे.

बात यहीं नहीं रुकी हरजीत कौर ने छात्रा को पाकिस्तान जाने की सलाह भी दे डाली.

इधर इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने आईएस हरजीत कौर से इस मामले में जवाब तलब किया है.

साथ ही समाज कल्याण विभाग की ओर से कहा गया है

कि हरजीत कौर ने किस परिस्थिति में यह बयान दिया,

इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन उन्हे संयम बरतना चाहिए था.

हरजीत कौर ने छात्रा को दिया था पाकिस्तान जाने की सलाह

दरअसल छात्रा उस महिला अधिकारी से मात्र इतना जानना चाहा था

कि क्या सरकार सैनिटरी पैड दे सकती है?  

इस सुझाव पर महिला अधिकारी भड़क गयी और कहा कह दिया कि

आज ‘पैड दिया तो कल कंडोम मांगेंगे’ इतना ही नहीं महिला अधिकारी ने वोट देने के सवाल पर कहा कि

मत दो वोट, चली जाओ पाकिस्तान. बेवकूफी की इंतहा है.

मत दो वोट. चली जाओ पाकिस्तान.

वोट तुम पैसों के एवज में देती हो. सुविधाओं के एवज में देती हो? बताओ?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारी को साइकैटरिस्ट के पास जाने की सलाह दी

इधर महिला अधिकारी को  निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है

कि ऐसे अधिकारियों को साइकैटरिस्ट के पास भेजा जाना चाहिए.

यदि किसी सीनीयर अधिकारी की मानसिकता इस प्रकार की है तो वह दया के पात्र हैं.

पैड मांगने पर छात्रा को मिली पाकिस्तान जाने की सलाह

Share with family and friends: