बिहार की खुशहाली के लिए मांगी मन्नतें
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की
और बिहार की खुशहाली के लिए मन्नतें माता के दरबार में मांगी.
वहीं उन्होंने कहा कि यहां से पुराना रिश्ता रहा है. हम लोग बचपन से ही माता के दरबार में आते रहे हैं.
वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंदिरों का निर्माण होना चाहिए,
क्योंकि हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव के द्वारा भी शीतला मंदिर,
पटन देवी माता के मंदिरों का निर्माण कार्य करवाया गया था.
हम लोग के द्वारा भी इस तरह की जो व्यवस्था है देखी जाएगी.
वहीं सुबह में पटनेश्वरी मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि मंदिर का
निर्माण जल्द से जल्द होनी चाहिए. यह हमारी भी इच्छा है.
तेजस्वी यादव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पटनेश्वरी मां की पूजा
सोमवार की सुबह पटनेश्वरी मां के मंदिर और माता शीतला मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
पूजा अर्चना की. यहां देवी को नारियल अर्पित कर पूरे राज्य और देश की खुशहाली के लिए कामना की.
उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और जदयू के कई नेता मौजूद रहे.
रविवार की रात मुख्यमंत्री खाजपुरा के पूजा पंडाल तक गए और रास्ते में भी इंतजामों को देखा.
पटनेश्वरी के शक्तिपीठ में मां की पूजा अर्चना पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया.
इसके बाद उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया.
तेजस्वी यादव: महाअष्टमी पर पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़
महाअष्टमी पर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज श्रद्धालु मां महागौरी की पूजा की. वहीं लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया है, ताकि सुरक्षित तरीके से माता रानी के दर्शन कर सके. बता दें कि शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. इसे महाअष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के आठवें दिन मां शक्ति के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होती है.
रिपोर्ट: उमेश चौबे