Sunday, September 28, 2025

Related Posts

IND vs SA 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

अरुण जेटली स्टेडियम में होगा तीसरा मुकाबला

नई दिल्ली : टीम इंडिया- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व

आखिरी मैच आज है. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है.

यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है.

भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया.

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतकीय पारी खेली.

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी.

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर दिल्ली के

अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच

3 वनडे मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर है.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है.

टीम इंडिया: बारिश के बीच दिल्ली पहुंची दोनों टीमें

दरअसल, भारतीय टीम बारिश के बीच दिल्ली पहुंची.

फिलहाल, बारिश के कारण अरुण जेटली मैदान पर कवर बिछाया गया है. भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम भी आखिरी वनडे मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. भारत-साउथ अफ्रीका दिल्ली वनडे शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. अब ऐसे में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के आखिरी मैच पर बारिश का साया बना हुआ है.

टीम इंडिया: दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच

गौरतलब है कि 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को 9 रन से हराया था. वहीं, शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की. भारतीय टीम ने रांची वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe