रोहतास : छठ घाट पर होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

एसडीएम समीर सौरभ व एएसपी नवजोत सिम्मी ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

रोहतास : महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक कवायद अब तेज हो गई है. इसी कड़ी में रोहतास जिला

के डेहरी में एसडीएम समीर सौरभ व एएसपी नवजोत सिम्मी ने डालमिया नगर में नहर किनारे छठ

घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद की टीम व डेहरी के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी भी मौजूद रहे.

दिए कई निर्देश

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम तथा एएसपी ने डालमियानगर के मौनिया बिगहा, प्रयाग बिगहा,

ईएसआई छठ घाट, इमलिया घाट सहित करीब आधा दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया.

जहां घाटों पर खामियां दिखी उसे जल्द से जल्द नगर परिषद के अधिकारियों को मरम्मती के निर्देश दिए.

खतरनाक घाटों को किया प्रतिबंधित

डेहरी के अनुमंडलाधिकारी समीर सौरभ ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन

की टीम ने डेहरी के छठ घाट का निरीक्षण किया. जिसके बाद डालमियानगर के कई घाटों का

निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में खतरनाक घाटों को प्रतिबंधित किया गया है.

जो पहले से काफी ठीक ठाक है वहां पर बैरिकेडिंग सहित साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

सोन नदी में एसडीआरएफ (SDRF) टीम की होगी पेट्रोलिंग

उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के द्वारा सोन नदी में पेट्रोलिंग की जाएगी.

वहीं प्रशासन के द्वारा गोताखोरों की भी व्यवस्था कराई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को

लेकर घाटों पर वोट से सघन निगरानी की जाएगी. साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की जाएगी,

ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके.

महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था

एएसपी नवजोत सिमी ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर खासकर छठ घाटों पर

महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे साथ ही महिलाओं

से विशेष आग्रह किया कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे तथा महापर्व को अच्छे

तरीके से मनाएं रोहतास पुलिस सदैव आपके साथ है.

रिपोर्ट: दयानंद

Share with family and friends: