रोहतास : जुआ खेलने के दौरान गोलीबारी – जिले के बसडीहा टोला में जुआ खेलने के दौरान जमकर मारपीट हुई.
इस दौरान गोलीबारी भी हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
मामला रोहतास जिले के भानस ओपी अंतर्गत बसडीहा टोला की है.
घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात यहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, मना करने पर विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के साथ गोलीबारी की नौबत आ गई.
जुआ खेलने के दौरान गोलीबारी : 6 लोग हुए घायल
बसडीहा के रहने वाले विनोद चौधरी ने बताया कि उनके गांव में जुआ खेलने को लेकर मना करने के दौरान मारपीट के साथ ही गोलीबारी की नौबत आ गई. इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं घायल संजय चौधरी के भतीजा विनोद चौधरी ने बताया कि मेरे चाचा जुआ खेलने को लेकर मना किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. गांव के दूसरे पक्ष ने घर पहुंचकर कर मारपीट तथा गोलीबारी करने लगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: दयानंद