झरियाः झारखंड में पत्रकारों पर बढ़ते हमले के विरोध में कोयांलचल पत्रकार संघ और झरिया प्रेस क्लब ने प्रतिकार रैली निकाला. रैली का नेतृत्व कोयांलचल पत्रकार संघ के मुख्तार अंसारी और झरिया प्रेस क्लब सचिव शैलेंद्र जयसवाल कर रहे थे. सभी पत्रकार के हाथों में प्रशासन के खिलाफ तख्ती थी. पत्रकार रैली जोरापोखार थाना से फूसबंगला, लोदाना मोड़, इंदिरा चौक, मातृ सदन होते हुए झरिया प्रेस क्लब तक गया. प्रेस क्लब के समीप चिल्ड्रन पार्क में सभी पत्रकारों ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और प्रशासन से बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा को ऑटो से जो ठोकर जाने की जांच करने की मांग की.
रिपोर्टः अनिल मुंडा