Thursday, July 3, 2025

Related Posts

कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायकों का छलका दर्द

JAMSHEDPUR: विधायकों का छलका दर्द - कोलकाता में कैश कांड मामले फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुए उनका दर्द छलका. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल...

JAMSHEDPUR: विधायकों का छलका दर्द - कोलकाता में कैश कांड मामले फंसे कांग्रेस केतीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बादजमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुएउनका दर्द छलका. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी नेबताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.उनपर मामला दर्ज करके कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिशि की जा रही है.उन्होंने हाल ही में हुए कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर छापेमारीका जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों की अवैध कमाई के सबूतमिलने के बाद भी उनलोगों के मामले को कोई नाम नहीं दिया गया.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूछा कि 48 लाख ज्यादा है.विधायकों का छलका दर्द - दो वर्ष में सब कुछ साफ हो जाएगाविधायकों ने कहा कि दो साल में सबकुछ साफ हो जाएगा.सभी आरोप और भ्रष्टाचार की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. वहीं तीनों विधायकों ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस के एफआईआर पर प्रश्नचिन्ह उठाया है. उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा.जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह पर जमकर निशाना साधा। वहीं पार्टी आलाकमान पर एक पक्षीय बात सुनते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान से मिलकर अपनी बातों को रख लूंगा।उन्होंने कहा कि जनता का सेवक हूं, जनता की भलाई के लिए हम लोग कोलकाता गए थे. मगर साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया.उन्होंने चुनौती देते हुए अनूप सिंह से कहा कि सरकार गिराने की साजिश से संबंधित प्रमाण पत्र उन्हें देना होगा. उन्होंने हिरासत की अवधि में जनता से मिले समर्थन का आभार जताया और कहा जमीन से जुड़ा नेता हूं, जमीन पर रहकर सोचता हूं. न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, इंसाफ जरूर मिलेगा.