MUNGER: सुपारी किलर गिरफ्तार – मुंगेर में भाजपा नेता की हत्या कराने की साजिश करने के
आरोप में पुलिस ने दो दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया.
दोनो की निशानदेही पर साजिशकर्ता भाजपा नेता भी गिरफ्तार हुआ.
पुलिस ने बताया कि पूर्व की रंजिश में 3 लाख रुपए की
सुपारी के बाद हत्या की साजिश रची गई थी.
सुपारी किलर गिरफ्तार – अपराधी कर रहे थे बीजेपी नेता की रेकी
मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी क्षेत्र के पास सूचना के आधार पर
मुस्कान होटल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से
खड़े दो अपराधियों को पुलिस ने दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस
के साथ गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने
बताया कि मुस्कान होटल के मालिक सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष
जमालपुर किष्टो सिंह की हत्या करने की नियत से पिछले कई दिनों
से वे लोग रेकी कर रहे थे, और इसका मुख्य साजिशकर्ता वशिष्ट जो
कि मुंगेर में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं और जो ईस्टकोलोनी
थाना क्षेत्र में रहता है. जिसके बाद पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए
साजिशकर्ता को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
जमीनी विवाद में पूर्व से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता किष्टो सिंह और भाजपा नेता वशिष्ट
के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद को ले के सफियाबाद थाना में
ही केस दर्ज हुआ हुआ था. जिसमें किष्टो सिंह और एक पर यह
आरोप था कि उसके खेत में एक झोपड़े में आग लगा दिया था.
जिसके बाद से दोनो के बीच मामला और गहराता गया और
बात यहां तक आ गई की भाजपा नेता वशिष्ट ने भाजपा नेता
किष्टों सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को 3 लाख रुपए पे सुपारी दे दी. कई दिनों तक रैकी के दौरान स्थानीय लोगों ने दोनो कों काई बार मुस्कान होटल के पास चक्कर काटते देखा. और जब शक हुआ तो पुलिस को इस बात की सूचना दी और पूरे साजिश का पता चला. वहीं डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनो ने कबूल किया. वह भाजपा नेता की हत्या करने वाला था उसके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल और रेकी करने वाला बाइक बरामद करते हुए साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कहा की पुलिस के अलर्ट के कारण एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. साथ ही बताया की एक अन्य आरोपी जिसका नाम भी इस केस में आया है वो अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.
मुंगेर में लम्पी वायरस से 3 पशुओं की मौत
Bihar cabinet decision- जातीय जनगणना की अवधि विस्तार
Highlights


