GAYA: पति को ढूंढ कर ला दे – कोलकाता की स्वाति भट्टाचार्य ने गया पहुँच कर कहा है
कि पुलिस उसके पति को ढूंढ कर ला दे. वह बताती है, कि
4 साल पहले अभिषेक सिंह से उसका प्रेम प्रसंग हुआ.
इस बीच दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. अभिषेक सिंह के घर वाले
मेरे घर में कोलकाता को हमेशा आते जाते रहते थे. किंतु गांव पर
लेकर अभिषेक कभी नहीं गया. कोर्ट मैरिज करने के लिए बात कही,
लेकिन वह टालता रहा. उसने आरोप लगाया है कि वहीं उसके लॉकर
से लाखों के जेवरात-कैैश भी नहीं मिल रहे हैं. इसका शक भी इसी पर है.
वह अपने मम्मी-पापा, बहन के नाम पर टालता रहा है. मुझे अपना पति चाहिए.
उसका व्हाट्सएप फेसबुक संपर्क नंबर सब कुछ बंद बता रहा है.
दूसरी शादी करने की फिराक में है, इवेंट मैनेजर और शूटिंग का करती है काम
वहीं युवती की माने तो उसे जानकारी मिल रही है कि अभिषेक दूसरी शादी रचाने की फिराक में है और उसके माता-पिता भी इसमें मदद कर रहे हैं. वह काफी परेशान है और वह किसी तरह कोलकाता से गया के गुरुआ थाना को पहुंची है. कोलकाता की स्वाति भट्टाचार्य बताती है कि वह इवेंट मैनेजर और शूटिंग के काम से जुड़ी हुई है. अभिषेक सिंह कोई काम नहीं करता था. वह उसके साथ ही रहता था. इसी बीच प्रेम प्रसंग हुआ था और फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई थी. उसके बाद यह स्थिति बनी है.
पति को ढूंढ कर ला दे – मामले पर हो रही है कार्रवाईः थानाध्यक्ष
वहीं, इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि युवती की बातों को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
अशोक पागल के तीन हास्य नाटकों का हुआ मंचन, हंस-हंसकर लोटपोट हुए दर्शक
रेत पर उकेरी भगवान बिरसा की तस्वीर,1932 के लिए सरकार को आभार
Highlights