Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया शुरू, सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में मंथन जारी

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार का नामइस्लामपुर राकेश कुमार रोशनपरबत्ता डॉ. संजीवमटिहानी बोगो सिंहसाहेबपुर कमाल ललन यादवसंदेश अरुण यादवBihar election 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हालांकि, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

तेलमच्चो में सड़क हादसा: दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

दुर्घटना में गाड़ी में लदे गाय और बछड़े की भी हुई मौत

बाघमारा (धनबाद) : तेलमच्चो में सड़क हादसा- बाघमारा धनबाद रांची मुख्य मार्ग में तेलमोचो ब्रिज के

पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये.

बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए.

accident1 22Scope News

तेलमच्चो में सड़क हादसा: वैन चालक की मौके पर हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार वैन में चार लोग सवार थे और एक गाय और बछड़े को ले जाया जा रहा था. इस हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

accident12 22Scope News

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्राम रक्षा दल का चेकपोस्ट है. उन्होंने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर वे लोग घटनास्थल पर आये और गाड़ी में फंसे लोगों निकाल कर अस्पताल भेजा. सूचना पाकर महुदा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एनएचएआई की मदद से सड़क को खाली करवाकर आवागमन दुरुस्त करवाया.

तेलमच्चो में सड़क हादसा: हादसे की ये है वजह

दरअसल ये फोरलेन सड़क है और एनएचएआई ने एक पुल को महीनों से बंद कर रखा है. जिस कारण सभी गाड़ियों को एक ही लेन से गुजरना पड़ता है. जिस कारण ठीक इसी जगह पर अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे कई मौतें हो चुकी हैं. इस दुर्घटना में गाड़ी में लदे गाय और बछड़े की भी मौत हो गई है.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

Related Posts

केशरगढ़ा चाल धंसने का मामला : JCB ऑपरेटर की ड्यूटी खत्म...

संक्षेप में: बाघमारा के केशरगढ़ा में चाल धंसने की घटना के 48 घंटे बाद भी रेस्क्यू में लापरवाही सामने आई है। गुरुवार रात 11 बजे...

थाने में चले थप्पड़, खूब हुआ हंगामा, महिला थाना प्रभारी और...

Dhanbad: बाघमारा महिला एवं बाल संरक्षण थाना में उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब महिला थाना प्रभारी वर्षा कुमारी और झारखंड...

पुनर्वास के बिना गांव खाली कराने पर बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प,...

Baghmara: कतरास के कुम्हारपट्टी गांव में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया, जब बीसीसीएल और ओबी कंपनी मां अम्बे आउटसोर्सिंग द्वारा हॉल रोड...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel