Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

तेलमच्चो में सड़क हादसा: दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

दुर्घटना में गाड़ी में लदे गाय और बछड़े की भी हुई मौत

बाघमारा (धनबाद) : तेलमच्चो में सड़क हादसा- बाघमारा धनबाद रांची मुख्य मार्ग में तेलमोचो ब्रिज के

पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये.

बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए.

तेलमच्चो में सड़क हादसा: दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

तेलमच्चो में सड़क हादसा: वैन चालक की मौके पर हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार वैन में चार लोग सवार थे और एक गाय और बछड़े को ले जाया जा रहा था. इस हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

तेलमच्चो में सड़क हादसा: दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्राम रक्षा दल का चेकपोस्ट है. उन्होंने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर वे लोग घटनास्थल पर आये और गाड़ी में फंसे लोगों निकाल कर अस्पताल भेजा. सूचना पाकर महुदा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एनएचएआई की मदद से सड़क को खाली करवाकर आवागमन दुरुस्त करवाया.

तेलमच्चो में सड़क हादसा: हादसे की ये है वजह

दरअसल ये फोरलेन सड़क है और एनएचएआई ने एक पुल को महीनों से बंद कर रखा है. जिस कारण सभी गाड़ियों को एक ही लेन से गुजरना पड़ता है. जिस कारण ठीक इसी जगह पर अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे कई मौतें हो चुकी हैं. इस दुर्घटना में गाड़ी में लदे गाय और बछड़े की भी मौत हो गई है.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...